Yaar Se Aesi Yarri Rakh Dukh Main Bagidari Rakh

बहुत सुन्दर शब्द जो एक दरवाज़े पर लिखे थे :

यार से ऐसी यारी रख
दुःख में भागीदारी रख,

चाहे लोग कहे कुछ भी
तू तो जिम्मेदारी रख,

वक्त पड़े काम आने का
पहले अपनी बारी रख,

मुसीबते तो आएगी
पूरी अब तैयारी रख,

कामयाबी मिले ना मिले
जंग हौंसलों की जारी रख,

बोझ लगेंगे सब हल्के
मन को मत भारी रख,

मन जीता तो जग जीता
कायम अपनी खुद्दारी रख..

#∂ιℓ_мαиgє_мσяє

Powered by Blogger.