Lukhnavi Baccho Ki Larai Huyi
लखनवी बच्चों की लड़ाई हो रही थी।
पहला:-
देखिए अगर आप हमारी बात से इत्तेफ़ाक़ नहीं करेंगे
तो हम आपकी वालिदा मोहतरमा की शान में
गुस्ताख़ना कलिमात पेश कर देंगे।
दूसरा:-
हुज़ूर अगर आपने इस क़दर ज़लालत की ज़ुर्रत की
तो फ़िर हम भी आपके रुख़सार मुबारक़ पे
ऐसा तमाचा रसीद करेंगे कि गाल-ए-मुबारक़
गुलाब की मानिंद चमक उठेगा।
इसे कहते हैं तहज़ीब !!
😀😀😀😀😀